भोपाल: प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच सीएम कमलनाथ ने आज देर रात राज्यपाल लालजी टंडन से मुलकात की। मुलकात के दौरान सदन पर फ्लोर टेस्ट को लेकर दोनों के बीच लंबी चर्चा हुई। लालजी टंडन के बाद सीएम कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। सीएम कमलनाथ ने कहा कि भाजपा को अगर फ्लोर टेस्ट कराना है तो सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश करे, हम फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं। जब भी टेस्ट होगा हम बहुमत पेश करेंगे। इस दौरान सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद दिया और बहुमत का भी दावा किया।
गौरतलब है कि विधानसभा का बजट सत्र आज राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा अध्यक्ष एन प्रजापति ने 26 मार्च तक स्थगित कर दिया। कोरोना वायरस का हवाला देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित करने का ऐलान किया। इसके बाद नाराज बीजेपी विधायकों ने सदन के बाद नारेबाजी की। जबकि दूसरी ओर कांग्रेस के विधायक एक दूसरे को गले लगाकर खुशी जाहिर की। इसके बाद नाराज विधायक शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राजभवन पहुंचे हुए है। जहां फ्लोर टेस्ट कराए जाने की मांग कर रहे हैं।
विधानसभा में हुआ जोरदार हंगामा
बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष एन प्रजापति ने कोरोना वायरस का हवाला देते हुए 26 मार्च तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित किया। इससे पहले राज्यपाल लालजी टंडन ने भारी हंगामे के बीच 1 मिनट में अभिभाषण पढ़ा। इसके बाद विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ। वहीं 5 मिनट तक कार्यवाही स्थगित हुआ। फिर से शुरू हुई सदन की कार्यवाही में विपक्ष ने फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर हंगामा किया। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ने 26 मार्च तक कार्यवाही स्थगित कर दिया।
48 घंटे में फ्लोर टेस्ट कराने की मांग
विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नाराज बीजेपी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बीजेपी ने 48 घंटे में फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल किया है। इधर विधानसभा स्थगित होने के बाद बीजेपी के दिग्गज नेता और विधायकों ने राजभवन की ओर कूच किया।