सीएम कमलनाथ बोले- जल्द होगा नए कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, विकास के लिए जरूरी है बदलाव

सीएम कमलनाथ बोले- जल्द होगा नए कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, विकास के लिए जरूरी है बदलाव

  •  
  • Publish Date - June 29, 2019 / 01:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

इंदौरः नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस में जल्द ही नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा। हमारा मुकाबला भाजपा की बीजेपी की इलेक्शन कमिश्नरी से है, हमें उनके मुकाबले अपनी मजबूत इलेक्शन कमिश्नरी खड़ी करनी है। संगठन की मजबूती के लिए बदलनाव जरूरी है। बता दें कि सीएम कमलनाथ शनिवार को दिल्ली रवाना होंगे और यहां वे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम तय करेंगे।

Read More: राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बंपर तबादले, 25 अधिकारी इधर से उधर

इस दौरान उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय द्वारा निगम कर्मियों की बल्ले से पिटाई के मामले को लेकर कहा कि ये भाजपा का असली चेहरा है जो अब सामने आ रहा है। वहीं, उन्होंने प्रदेश की विकास कार्यों को लेकर कहा कि अभी तो ट्रेलर है, पूरी पिक्चर अभी बाकी है।

Read More: छत्तीसगढ़ शासन की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 18 IAS अधिकारियों के प्रभार में फेरदबल

बता दें कि मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद से नए प्रदेश अध्यक्ष की मांग उठने लगी थी। इसी के चलते शुक्रवार को छत्तीसगढ़़ में कोंडावागांव विधायक मोहन मरकाम को नय प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।