एक साल पूरा होने पर सीएम कमलनाथ ने पेश किया विजन टू डिलीवरी 2020-25, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह रहे मौजूद

एक साल पूरा होने पर सीएम कमलनाथ ने पेश किया विजन टू डिलीवरी 2020-25, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह रहे मौजूद

  •  
  • Publish Date - December 17, 2019 / 08:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने पर पूरे प्रदेश में जश्न मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सीएम कमलनाथ और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विज़न टू डिलीवरी 2020-25 पेश किया। इस मौके पर प्रदेश के मंत्री, विधायक और शासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Read More: 1 जनवरी से बंद हो रही सरकार की ये बड़ी योजना, जानिए अभी वरना नहीं उठा पाएंगे ये बड़ा फायदा

इस मौके पर सीएम कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का 6 क्षेत्रों में विशेष जोर रहेगा। इनमें आर्थिक विकास, सामाजिक न्याय और अधोसंरचना विकास मुख्य रूप से शामिल है। इस मौके का साक्षी बनने के लिए सीएम कमलनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का धन्यवाद किया।

Read More: पाकिस्तान के पूर्व सेना अध्यक्ष परवेज मुशर्रफ को फांसी की सजा, राजद्रोह मामले में विशेष अदालत का फैसला

उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं 10 साल मनमोहन सिंह के मंत्रिमंडल में रहा। चैलेंजिंग था जब हमारी सरकार बनी, खाली तिजोरी मिली थी। पिछली सरकार ने कई योजनाओं में बजट का प्रावधान नहीं किया था। ये हैरान करने वाला था।

Read More: कन्हैया कुमार ने फिर लगाए आजादी के नारे, कहा,‘यह लड़ाई एक दिन की नहीं…लंबी चलेगी’

कमलनाथ ने आगे कहा कि हमने 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली दी है। 85 लाख लोगों को इंदिरा गृह ज्योति योजना से फायदा हो रहा है। आज से बचे किसानों का कर्ज माफ होगा। रेत खनन के लिए नीति बनाकर गलत काम रोका। इन्वेस्टर्स का विश्वास बनाने का प्रयास हमारी सरकार ने किया। हम विज्ञापन से नहीं प्रचार से आगे बढ़ेंगे।

Read More: RJD नेता को दिनदहाड़े मारी गोली, लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती, हालत नाजुक