भोपाल: लोकसभा चुनाव के बाद सीएम कमलनाथ मध्यप्रदेश प्रशासन के कामकाज में लौटते ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को सूरत के कोचिंग सेंटर में हुई आगजनी की घटना को लेकर सीएम कमलनाथ ने शनिवार को राज्य के कोचिंग सेंटर्स की जांच के निर्देश दिए हैं। सीएम कमलनाथ ने मुख्य सचिव सुधीर रंजन मोहंती को निर्देश देते हुए कहा है कि प्रदेशभर के कोचिंग क्लासेज की सुरक्षा का निरिक्षण किया जाए। वहीं, जिला कलेक्टरों को सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं।
Read More: पैतृक ग्राम जैत में रविवार को होगा शिवराज के पिता का अंतिम संस्कार
इससे पहले कमलनाथ ने मुख्य सचिव और डीजीपी की बैठक ली। बैठक में प्रदेश के कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। कमलनाथ ने चुनाव के दौरान इंटेलिजेंस के अफसरों द्वारा गलत फिडबैक दिए जाने की बात को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आचार संहिता खत्म होने के बाद फिर एक बार प्रशासनिक सर्जरी की होगी।
<iframe width=”1019″ height=”573″ src=”https://www.youtube.com/embed/8SUYNZdYciU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>