बागी विधायकों से मुलाकात करने बेंगलूरु जा सकते हैं सीएम कमलनाथ, पीसी शर्मा बोले- दो भाजपा विधायक संपर्क में

बागी विधायकों से मुलाकात करने बेंगलूरु जा सकते हैं सीएम कमलनाथ, पीसी शर्मा बोले- दो भाजपा विधायक संपर्क में

  •  
  • Publish Date - March 18, 2020 / 04:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान की गूंज अब देश की राजधानी नई दिल्ली तक पहुंच चुकी है। इस सियासी संकट को लेकर भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिस पर सुनवाई लगातार जारी है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि सीएम कमलनाथ बेंगलूरू में रुके सिंधिया समर्थक विधायकों से मुलाकात करने जा सकते हैं। इस बात की जानकारी जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने दी है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के 2 विधायक कांग्रेस के साथ हैं। बता दें सियासी संकट पैदा होने से पहले से ही कांग्रेस ये दावा करते रही है कि दो भाजपा विधायक उनके साथ हैं, लेकिन अब तक नाम सामने नहीं आ पाया है।

Read More: Coronavirus पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश, कहा ‘जागरुक रहें..जागरुक करें’..देखिए वीडियो

इससे पहले आज राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज सुबह अपने बंधक विधायकों से मिलने बेंगलुरु पहुंचे थे, उनके साथ मंत्री तरूण भनोत, कांतीलाल भूरिया, सज्जन सिंह वर्मा, हर्ष यादव, सचिन यादव व कुणाल चौधरी भी मौजूद थे। लेकिन कांग्रेस नेताओं को सिंधिया समर्थक विधायकों से मिलने नहीं दिया गया। इस मामले को लेकर दिग्विजय सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी।

Read More: कोरोना वायरस का असर, डोंगरगढ़ के बाद अब भोरमदेव मंदिर में आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध

वहीं, दूसरी ओर भाजपा और कांग्रेस के विधायकों और पार्टी के नेताओं की बैठक लगातार जारी है। लगातार बहुमत को लेकर मंथन किया जा रहा है। आज भी कांग्रेस ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई थी, जिसमें निंदा प्रस्ताव और धन्यवाद प्रस्ताव पास किया गया है।

Read More: इस बार ​बिना परीक्षा दिए ही पास हो जाएंगे कक्षा 1 से 8 तक के छात्र, कोरोना वायरस से बचाव के लिए बड़ा फैसला