पहले चरण में 21 लाख किसानों का कर्जमाफी के बाद अब दूसरे चरण की तैयारी, मुख्यमंत्री ने चर्चा के लिए बुलाई अधिकारियों की बैठक

पहले चरण में 21 लाख किसानों का कर्जमाफी के बाद अब दूसरे चरण की तैयारी, मुख्यमंत्री ने चर्चा के लिए बुलाई अधिकारियों की बैठक

  •  
  • Publish Date - January 30, 2020 / 02:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

भोपाल: पहले चरण में 21 लाख किसानों का कर्जमाफी किए जाने के बाद, अब सीएम कमलना​थ कर्जमाफी का दूसरे चरण की तैयारी में जुट गए हैं। इसी के चलते सीएम कमलनाथ ने गुरुवार को कृषि विभाग के संबंधित अधिकारियों को चर्चा के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है बैठक में कर्जमाफी के दूसरे चरण के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बता दें कि कर्जमाफी के दूसरे चरण में सरकार ने किसानों का 50 हजार से एक लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने का लक्ष्य बनाया है।

Read More: पटरियों की चोरी कर रेलवे को करोड़ों रुपए का चूना लगने वाला मोस्ट वांटेड आरोपी चढ़ा RPF के हत्थे, जल्द होगा खुलासा

गौरतलब है कि सरकार ने कर्ज माफी के पहले चरण में किसानों का 50 हजार रुपए तक का कर्ज माफ किया था। पहले चरण में कर्जमाफी का लाभ प्रदेश के 21 लाख किसानों को मिल चुका है। कर्ज माफी का दूसरा चरण मध्यप्रदेश सरकार के वएक साल पूरे होने पर 17 दिसंबर से शुरू होने वाला था, लेकिन केंद्र सरकार से मिलने वाले फंड के आभाव में योजना शुरू नहीं हो पाई है।

Read More: बिलासपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने धमकी, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा जवानों की तैनाती