बाबा महाकाल की शाही सवारी में शामिल हुए सीएम कमलनाथ, मंदिर विस्तार को लेकर कही ये बड़ी बात…
बाबा महाकाल की शाही सवारी में शामिल हुए सीएम कमलनाथ, मंदिर विस्तार को लेकर कही ये बड़ी बात...
उज्जैन: मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ सोमवार को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे हैं। सीएम कमलनाथ ने महांकाल मंदिर में महाकाल की पूजा अर्चना की। इसके बाद वे महाकाल की शाही सवारी में भी शामिल हुए। इस दौरान कमलनाथ के साथ मंत्री पीसी शर्मा, सज्जन सिंह वर्मा और जीतू पटवारी भी मौजूद रहे।
इससे पहले सीएम कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर साल बाबा महाकाल में लाखों दर्शनार्थी दर्शन के लिए आते हैं। साल दर साल भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है। भीड़ को देखते हुए मंदिर का विस्तार करना आवश्यक है। सरकार ने इसके लिए 300 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट तैयार किया है। वहीं, कमेटी का गठन किया गया है, जो कार्य योजना बनाकर काम करेगी।
Read More: आंखफोड़वा कांड में इलाज के लिए 3 मरीजों को भेजा जाएगा चेन्नई, बड़ी कार्रवाई के निर्देश

Facebook



