मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, कहा- केंद्र सरकार राहत कोष दे या न दे किसानों को मुआवजा जरूर मिलेगा, जानिए कब मिलेगा पैसा
मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, कहा- केंद्र सरकार राहत कोष दे या न दे किसानों को मुआवजा जरूर मिलेगा, जानिए कब मिलेगा पैसा
मंदसौर: सीएम कमलनाथ सोमवार को मंदसौर के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर हैं। इस दौरान कमलनाथ ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और बाढ़ से हुए नुकसान का भी निरीक्षण किया। अपने प्रवास के दौरान सीएम कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। कमलनाथ ने कहा है कि केंद्र सरकार बाढ़ पीड़ितों के मुआवजे के लिए फंड दे या न दे राज्य सरकार बाढ़ प्रभावितों को मुआवजा जरूर देगी। 15 अक्टूबर से 31 अक्टुबर तक सभी प्रभावितों को मुआवजा दिया जाएगा।
इस दौरान सीएम कमलनाथ ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कलाकारों वाली सरकार नहीं है, काम करने वाली सरकार है। शिवराज सिंह केंद्र से मदद मांगने के लिए सामने आए या तो नौटंकी बंद करें। मेरा मंदसौर दौर भजन किर्तन या नौटंकी नहीं है। किसान ऋण माफी के 15 अक्टूबर तक चालू खाता वालों का 2 लाख का कर्जा माफ होगा। 31 अक्टूबर तक पूरा मुआवजा और राहत राशि मिलेगी।
सभा को संबोधित करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि आज मैं आपके दुख दर्द का साथी बनने आया हूं। पिछले 20 दिन से रोजाना आप लोगों के हाल—चाल की जानकारी लेते रहा। ऐतेहासिक बारिश हुई है और ऐतेहासिक बर्बादी भी हुई है। इस बर्बादी में प्रदेश सरकार आपके साथ है। केवल मुआवजा नहीं दिया जाएगा बल्कि सीमित समय दिया जाएगा। पिछली सरकार का मुआवजा 8, 9 महीने से पहले नहीं दिया, लेकिन ये हमारी सरकार है सीमित समय में मुआवजा देगी। सभी अधिकारी ध्यान से सुन लें, सर्वे की कागजी कार्रवाई बाद में करें, हम बस किसान के चहेरे पर मुस्कान देखना चाहते हैं। हमारी प्राथमिकता किसान और नौजवान है, पिछली सरकार ने हमें ऐसा प्रदेश सौंपा जहां तिजोरी खाली है।
Read More: अलवर में मॉब लिंचिंग: पहलू खान से लेकर मुनफेद तक जारी है भीड़ का कहर
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/PqRQDeWkJ9k” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



