एक दिवसीय प्रवास पर खंडवा हनुवंतिया के आएंगे सीएम कमलनाथ, जल महोत्सव का करेंगे शुभारंभ

एक दिवसीय प्रवास पर खंडवा हनुवंतिया के आएंगे सीएम कमलनाथ, जल महोत्सव का करेंगे शुभारंभ

  •  
  • Publish Date - January 3, 2020 / 02:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

खंडवा: सूबे के मुखिया कमलनाथ शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर खण्डवा जिले के हनुवंतिया आएंगे। हनुवंतिया प्रवास के दौरान कमलनाथ इलाके की जनता को जहां जल महोत्सव का शुभारंभ करेंगे वहीं, इलाके की जनता को 72 करोड़ के 35 विकास कार्यों की सौगात देंगे। इस दौरान उनके साथ पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल और प्रभारी तुलसी सिलावट भी मौजूद रहेंगे। सीएम कमलनाथ यहां दोपहर 11 बजे पहुंचेंगे।

Read More: एयरपोर्ट पर हवाई हमले में 8 लोगों की मौत, दनादन दागे गए तीन कत्यूषा रॉकेट

मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के खंडवा ज़िले के पर्यटन स्थल हनुवंतिया में मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा नव वर्ष पर सैलानियों के लिए जल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 3 जनवरी से आयोजित होने वाले जल महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। देशभर से सैलानियों को आकर्षित करने के लिए यहां एक से बढकर एक वाटर और एयर गेम्स भी आयोजित किए जाएंगे।

Read More: बिलासपुर में निर्दलीय महिला पार्षद आई भाजपा के समर्थन में, शहर सरकार बनाने 4 और सदस्यों की जरूरत