मॉब लिंचिंग के खिलाफ सीएम कमलनाथ ने दिए सख्त निर्देश, ट्वीट कर घटना पर जताया दु:ख

मॉब लिंचिंग के खिलाफ सीएम कमलनाथ ने दिए सख्त निर्देश, ट्वीट कर घटना पर जताया दु:ख

  •  
  • Publish Date - February 5, 2020 / 04:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

भोपाल । धार में मनावर के बोरलाई गांव में ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर 6 लोगों की जमकर पिटाई कर दी। सामूहिक हिंसा के शिकार हुए आधा दर्जन लोगों में एक की मौत हो गई है, वही दो लोगों की हालत बेहद गंभीर है। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। ग्रामीणों ने गाड़ी रोककर एक गाड़ी में भी आग लगा दी और जमकर तोड़फोड़ भी की है।

ये भी पढ़ें- हादसा: तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, चपेट में आने से बाइक स…

इस पूरे मामले पर सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया है। सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि धार के मनावर में आपसी विवाद में घटित हुई घटना बेहद दुःखद है। ऐसी घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली है। ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। पूरे मामले की प्रशासन को जांच के निर्देश दिए हैं। जांच कर दोषियों पर सख़्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">धार के मनावर में
आपसी विवाद में घटित हुई घटना बेहद दुःखद।<br>ऐसी घटनाएँ मानवता को
शर्मसार करने वाली होकर बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।<br>पूरे मामले
की प्रशासन को जाँच के निर्देश।<br>जाँच कर दोषियों पर सख़्त कदम
उठाने के निर्देश।</p>&mdash; Office Of Kamal Nath
(@OfficeOfKNath) <a
href="https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1225078308519305217?ref_src=twsrc%5Etfw">February
5, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

ये भी पढ़ें- सांसद संतोष पांडेय ने किसानों को पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ दिला…

बता दें कि धार जिले के मनावर क्षेत्र के ग्राम बोरलाई में ग्रामीणों ने बच्चा चोर गिरोह समझ कर 6 किसानों के साथ लाठी डंडों और पत्थरों से जमकर मारपीट की, जिसमें 6 किसान हुए घायल हो गए दो की हालत नाजुक थी जिन्हें पुलिस द्वारा सूचना के बाद जैसे तैसे बचाकर बड़वानी अस्पताल रेफर किया गया। इस दौरान एक किसान की मौत हो गई , बाकी का इलाज जारी है , पूरे घटनाक्रम में प्राप्त जानकारी अनुसार घायल किसान उज्जैन जिले के लिम्बा पिपलिया निवासी बताए जा रहे हैं, जो बोरलाई क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर को वापस लेने पहुंचे थे तथा उसके ना नुकुर करने पर उसे दिए गए एडवांस पैसों की मांग कर रहे थे तथा उसे वापस ले जाने की कोशिश कर रहे थे । शोर-शराबा होने के बाद ग्रामीणों ने इन्हें बच्चा चोर गिरोह समझा और पीछा किया तथा ग्राम बोरलाई में लोगों ने घेर लिया , वहीं इनकी गाड़ी रोक कर जमकर मारपीट की एवं गाड़ी में तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची वह इन्हें अस्पताल रेफर किया गया जहां एक की मौत हो गई है वहीं पूरे मामले में जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रतापसिंह भी मनावर पहुंच गये थे । मनावर पुलिस जांच में जुट गई है ।