CM कमलनाथ ने देर रात बुलाई मंत्रिमंडल की आपात बैठक, भाजपा MLA नारायण त्रिपाठी भी सीएम हाउस में मौजूद

CM कमलनाथ ने देर रात बुलाई मंत्रिमंडल की आपात बैठक, भाजपा MLA नारायण त्रिपाठी भी सीएम हाउस में मौजूद

  •  
  • Publish Date - March 5, 2020 / 06:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

भोपाल: हॉर्स ट्रेडिंग मामले को लेकर मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, हर घंटे एक नई खबर सामने आ रही है। वहीं, विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे की खबर के बाद सीएम कमलनाथ ने देर रात मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक में मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, डॉ.गोविंद सिंह, मंत्री लाखन सिंह और मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल के साथ भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी भी मौजूद हैं।

Read More: मंदसौर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह का दावा- MLA हरदीप सिंह डंग ने नहीं दिया इस्तीफा, फर्जी हस्ताक्षर कर भेजा गया लेटर

गौरतलब है कि कुछ देर पहले खबर आई थी कि कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने गुरुवार को इस्तीफा सौंप दिया है। हरदीप सिंह प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को इस्तीफा भेजा है। ज्ञात हो ​​कि हरदीप सिंह डंग पिछले 3 दिनों से लापता हैं। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया था कि विधायक डंग बीजेपी के संपर्क में हैं।

Read More: IPS विवेक जौहरी होंगे मध्यप्रदेश के नए DGP, वीके सिंह को खेल विभाग का प्रभार

हालांकि विधायक डंग के इस्तीफे को लेकर सीएम कमलनाथ ने कहा है कि हरदीप सिंह डंग हमारी पार्टी के विधायक है उनके इस्तीफ़ा देने की ख़बर मिली है। लेकिन मुझे अभी तक उनका इस संबंध में न तो कोई पत्र प्राप्त हुआ है और न उन्होंने मुझसे अभी तक इस संबंध में कोई चर्चा की है। न ही प्रत्यक्ष मुलाक़ात की है। जब तक मेरी उनसे इस संबंध में चर्चा नहीं हो जाती, तब तक इस बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा।

Read More: अवैध शराब बिक्री के मामले सामने आने पर थाना प्रभारियों पर गिरेगी गाज, होंगे निलंबित: DGP DM अवस्थी

वहीं, दूसरी ओर मंदसौर कांग्रेस राघवेंद्र सिंह ने दावा किया है कि हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा नहीं दिया है। किसी ने फर्जी हस्ताक्षर कर विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी भेजी गई है।

Read More: मौसम विभाग ने फिर जारी की चेतावनी, 24 घंटे के भीतर प्रदेश के इन हिस्सों में हो सकती है भारी बारिश, ओलावृष्टि की भी संभावना