छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा में आयोजित दो दिवसीय कॉर्न फेस्टिवल का सीएम कमलनाथ ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद नकूलनाथ सहित किसान, उद्यमी, व्यापारी और उपभोक्ता मौजूद रहे। इस दौरान मक्का का मक्का का उत्पादन बढ़ाने पर मंथन किया जाएगा। साथ ही किसानों को कृषि वैज्ञानिक उतपदन बढ़ाने के टिप्स देंगे।
Read More: शराब पर वैट 5 से बढ़ाकर 10 फीसदी किया, रिसॉर्ट और बार लाइसेंस की फीस कम
इस दौरान सीएम कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा मक्के का उत्पादन छिंदवाड़ा जिले में होता है। छिन्दवाड़ा अब कॉर्न सिटी के रूप में पहचाना जाता है। छिंदवाड़ा के मक्का उत्पादक किसानों की मेहनत कॉर्न फेस्टिवल 2019 में दिखाई देगी, कॉर्न फेस्टिवल में लगे सैंकड़ों स्टॉल ये बता रहे हैं कि मक्के से न सिर्फ पॉपकॉर्न बल्कि मिठाई, मसाला डोसा, नमकीन, आइसक्रीम जैसे सैंकड़ों उत्पाद बन सकते हैं। इस दौरान उन्होंने मिठाई के स्टाल से जायजा लिया।