अधिवक्ता संघ के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम, कहा- आजादी की लड़ाई में वकीलों का बड़ा योगदान, शासकीय भूमि पर बनाई जाएगी समन्वित योजना

अधिवक्ता संघ के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम, कहा- आजादी की लड़ाई में वकीलों का बड़ा योगदान, शासकीय भूमि पर बनाई जाएगी समन्वित योजना

  •  
  • Publish Date - August 7, 2019 / 10:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि दुर्ग शहर के मध्य पर्याप्त शासकीय भूमि उपलब्ध है। इसके विकास के लिए समन्वित योजना तैयार कराई जा रही है। इससे न केवल अधिकारियों-कर्मचारियों के आवास की समस्या हल होगी अपितु अधिवक्ता संघ जैसे संगठनों के लिए भी अपनी गतिविधियों के लिए भवन मिल पायेगा। मुख्यमंत्री बघेल बुधवार को दुर्ग स्थित मानस भवन में आयोजित दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

सीएम बघेल ने कहा कि मैं जब भी वकीलों के बीच आता हूं तो मेरे दिमाग में काले कोट पहने आजादी की लड़ाई लड़ रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का चित्र खींचता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉ. भीमराव अम्बेडकर, एक सिलसिला सा बन जाता है, दिमाग में। आजादी की लड़ाई में वकीलों का बड़ा योगदान रहा।

ये भी पढ़ें- IBC24 के मंच से उच्च शिक्षा मंत्री ने की घोषणा, कहा- प्रदेश के कॉलेजों में 350 ई-लाइब्रेरी की होगी शुरूआत, जानिए

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रजातंत्र को मजबूत बनाने में आपकी बड़ी भागीदारी है। आपसे देश और समाज को बड़ी उम्मीदें हैं। संविधान के एक प्रमुख स्तंभ को आप अपनी प्रतिभा और ऊर्जा से मजबूत बना रहे हैं। मैं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूँ।

ये भी पढ़ें- शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस की है ये तैयारी.. जानिए

मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्सर मुझे डॉ खूबचंद बघेल की कही हुई बात याद आती है। वे कहते थे कि कमजोर की अंगुली पकड़ कर आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सक्षम वर्ग की है। अभी भी कानून के विषय में लोगों की पर्याप्त जागरूकता नहीं हो पाई है। ऐसे में आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। इस वर्ग की आशा को पूरा करना अहम दायित्व है और इससे सामाजिक विकास का रास्ता भी प्रशस्त होता है। मुख्यमंत्री ने पुराने दिनों को भी याद किया। उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि पहले जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में जगह की दिक्कत नहीं थी और यहां बौद्धिक बहसें होती थीं तो काफी अच्छा माहौल बनता था। समय के साथ जगह की कमी हुई है। यह दिक्कत दूर हो इसलिए एक कंपाउंड प्रोग्राम तैयार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- सुषमा स्वराज का मध्य प्रदेश से रहा खास नाता, विदिशा से दो बार चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा देश उनकी सेवाओं को कभी नहीं भूल सकता। इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और विधायक अरुण वोरा सहित दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ के अनेक पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/gNheRKFlxlg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>