भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत अन्न उत्सव का शुभारंभ किया । राजधानी भोपाल के समन्वय भवन में सीएम शिवराज ने अन्न उत्सव का शुभारंभ किया ।
ये भी पढ़ें- जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने दिया इस्तीफा, उत्तराधिकारी के लि…
अन्न उत्सव पर CM शिवराज ने संबोधित करते हुए कहा कि ये उत्सव केवल भोपाल में नहीं बल्कि 25 हजार स्थानों पर मनाया जा रहा है। आज का दिन मेरी ज़िंदगी का भी बेहद खास दिन है, कई हितग्राही तो ऐसे थे जिनके पास गरीबी रेखा का कार्ड भी था, लेकिन उन्हें राशन नहीं मिलता था। हमने 37 लाख नए पात्र लोगों को खोजा औऱ उन्हें पात्रता पर्ची दी है। मैंने कुछ साल पहले योजना की शुरुआत की थी, तब कुछ लोगों ने विरोध किया था।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की कोर्ट ने नवाज शरीफ के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया
कार्यक्रम में सीएम के साथ खाद्य मंत्री बिसाहू लाल सिंह भी मौजूद रहे। बता दें कि अन्न उत्सव में 37 लाख नवीन लाभार्थियों को राशन के लिए पर्ची
दी जाएगी।