पूर्व सीएम ने सदस्यता अभियान का किया आगाज, केरोसीन कोटे पर केंद्र सरकार का किया बचाव

पूर्व सीएम ने सदस्यता अभियान का किया आगाज, केरोसीन कोटे पर केंद्र सरकार का किया बचाव

  •  
  • Publish Date - July 28, 2019 / 11:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

महासमुंद। छत्तीसगढ़ में सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी ने कवायद तेज कर दी है। सदस्यता अभियान को लेकर ही शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में पूर्व सीएम रमन सिंह, विक्रम उसेंडी, धरमलाल कौशिश समेत बीजेपी के कई नेता शामिल हुए थे। बता दें कि सदस्यता अभियान के तहत प्रदेश के जिलों में महासमुंद में पूर्व सीएम रमन सिंह और संदीप शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें- बीजेपी सदस्यता अभियान को बड़ा झटका! विधानसभा सत्र के चलते अभियान मे…

महासमुंद में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने जोरशोर से सदस्यता अभियान का आगाज किया है। इस मौके पर रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश सहित महासमुंद में कार्यकर्ताओं का उत्साह दिख रहा है। 40 प्रतिशत अधिक सदस्यता बनाने का जो लक्ष्य
हमें मिला है हम उसे पूरा करेंगे।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने की ‘मन की बात’, जानिए कश्मीर की जनता को पीएम ने क्या क…

इस दौरान रमन सिंह कहा कि केंद्र सरकार ने राशन या केरोसिन का कोटा कम नहीं किया है। वित्त विभाग के सामने सरकार ने जो डाटा दिया वो सब है आंकड़ों का खेल है। प्रदेश में कम बारिश से उपज रही परिस्थियों पर रमन सिंह ने चिंता जताई है।

ये भी पढ़ें- अब जनरल डिब्बों में हर यात्री को मिलेगी सीट, रेलवे ने बनाया ऐसा सिस…

बता दें कि रायपुर शहर में अजय चंद्राकर और देवजी भाई पटेल को सदस्यता अभियान को लेकर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, इधर रायपुर ग्रामीण में कोमल जंघेल, शंकर अग्रवाल को और बलौदाबाजार से बृजमोहन अग्रवाल, मूंदड़ा, चन्द्रकांति वर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/oZTFjGaSlPs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>