सीएम को दिवाली के पहले राष्ट्रीय राजधानी में मिला घर जैसा बंगला, 30 सालों से बना है इस शहर की पहचान

सीएम को दिवाली के पहले राष्ट्रीय राजधानी में मिला घर जैसा बंगला, 30 सालों से बना है इस शहर की पहचान

  •  
  • Publish Date - October 24, 2019 / 02:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

भोपाल । राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में मुख्यमंत्री कमलनाथ को बंगला आवंटित कर दिया गया है। इससे पहले सांसद ना रहने के कारण उन्होंने बंगाला खाली कर दिया था। एक बार फिर उन्हें वहीं बंगला वापस किया गया है।

यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले बैंकों में हड़ताल, लेकिन SBI के ग्राहक बिना टेंशन जा…

सीएम कमलनाथ को आवंटित ये बंगला बीते 30 सालों से छिंदवाड़ा नगर वासियों की पहचान के रुप में भी जाना जाता है। दिल्ली के तुगलक रोड पर 30 साल से ये था बंगला उनके पास था। सांसद न रहने के कारण उन्होंने ये बंगाला खाली किया था ।

यह भी पढ़ें- PM मोदी नोबेल विजेता अभि​जीत से मिले, ट्वीट कर कहा- मानव सशक्तीकरण …

बता दें कि मध्यप्रदेश के कोटे से दो बंगलों को सरेंडर कर केंद्र से ये बंगला वापस लिया गया है। एक बार फिर ये बंगला दिल्ली में कमलनाथ का पता बन गया है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/jbkpleiNI8E” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>