सीएम ने पंडित सुन्दर लाल शर्मा स्कूल के विकास के लिए दिए 10 लाख, कहा- सामाजिक चेतना के क्षेत्र में भुलाया नहीं जा सकता पंडित जी का नाम

सीएम ने पंडित सुन्दर लाल शर्मा स्कूल के विकास के लिए दिए 10 लाख, कहा- सामाजिक चेतना के क्षेत्र में भुलाया नहीं जा सकता पंडित जी का नाम

  •  
  • Publish Date - December 26, 2019 / 04:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को राजधानी रायपुर स्थित सुन्दर नगर स्थित पंडित सुन्दर लाल शर्मा उच्चतर माध्यमिक शाला में आयोजित पंडित सुन्दर लाल शर्मा अलंकरण एवं 136वीं जयंती समारोह में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर समाज में विशिष्ट योगदान देने वाले 10 महिला एवं पुरूषों को शॉल, श्रीफल तथा चेक और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और पंडित सुन्दर लाल शर्मा – छत्तीसगढ़ के गांधी नामक पुस्तिका का विमोचन किया। मुख्यमंत्री बघेल ने पंडित सुन्दर लाल शर्मा उच्चतर माध्यमिक शाला के विकास के लिए 10 लाख रूपए प्रदान करने की घोषणा भी की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि एवं पशुपालन मंत्री रविन्द्र चौबे तथा शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, विधायक विकास उपाध्याय, पूर्व मंत्री तथा विधायक बृजमोहन अग्रवाल और महापौर श्री प्रमोद दुबे उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने ‘अटल मेडिकल युनीवर्सिटी’ की रखी आधारशिला, 25 फिट ऊंची …

मुख्यमंत्री बघेल ने जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंडित सुन्दर लाल शर्मा छत्तीसगढ़ के महान समाज सेवी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और विख्यात साहित्यकार थे। सामाजिक चेतना के क्षेत्र में उनके नाम को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सीएम बघेल ने आगे कहा कि चाहे कोई भी युग हो अथवा काल हो, इसमें महान समाज सुधारक तथा मनीषियों के दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़ की विशिष्ठ भूमिका रही है। यहां की धरा पर हर समय तथा महत्वपूर्ण कालखण्ड पर महान मनीषियों तथा विदुषियों का प्रभाव रहा है। इनमें त्रेता युग में भगवान राम के वन गमन, द्वापर युग में श्री कृष्ण की लीलाएं, सिरपुर में पाए जाने वाले बौद्ध कालीन अनमोल धरोहर और आजादी की लड़ाई के समय वीर सपूत वीर नारायण सिंह और पंडित सुन्दरलाल शर्मा जैसे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का योगदान उल्लेखनीय है।

ये भी पढ़ें- चुनाव में मिली करारी हार के बाद भाजपा को एक और बड़ा झटका, प्रदेश अध…

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की महान कला संस्कृति, साहित्य तथा परंपरा के संरक्षण और संवर्धन के लिए हर संभव पहल की जा रही है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ के महान विभूतियों के त्याग, बलिदान तथा संघर्ष के महत्व को जन मानस के बीच लाकर उसे अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए भी कार्य हो रहे हैं। इसके तहत छत्तीसगढ़ में आगे महापुरुषो को जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने सहित चौक-चौराहों का नामकरण भी महान वीर सपूतों के नाम किया जाएगा। सीएम बघेल ने पंडित सुन्दर लाल शर्मा स्कूल द्वारा राजधानी के विभिन्न पारों-मोहल्लों से गरीब बच्चों को शिक्षित करने के कार्य पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।

ये भी पढ़ें- धर्म-संस्कृति चाहे जो भी हो, भारत मां की 130 करोड़ संतान को हिंदू म…

कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने स्कूल द्वारा ज्ञान के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित दी जा रही शिक्षा की प्रसंशा की।
उन्होंने कहा कि पंडित सुन्दर लाल शर्मा स्कूल के संचालन के लिए सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी। कार्यक्रम को कृषि मंत्री चौबे ने सम्बोधित करते हुए पंडित सुन्दर लाल शर्मा के छत्तीसगढ़ की आजादी और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में योगदान को विशेष रूप से उल्लेख किया। कार्यक्रम में प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी ने पंडित सुन्दर लाल शर्मा के व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री बघेल द्वारा सम्मानित लोगों में शोभा मोहन शर्मा श्रीवास्तव, अरूण कुमार शर्मा, मीर अली मीर, सरिता पाठक, प्रदीप तिवारी, कुमारी अलंकृता कुम्बज, कुमारी राजनंदनी पटनायक, डॉ. मंजूला तिवारी और अमरनाथ त्यागी शामिल हैं। इस अवसर पर सुभाष शर्मा ने स्वागत भाषण दिया और साधना शर्मा ने शालेय प्रतिवेदन का पठन किया। कार्यक्रम में महंत राजेश्री रामसुन्दर दास, ज्ञानेश तिवारी, कन्हैया अग्रवाल, संजय पाठक, तथा समाज के गणमान्य नागरिक और स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/6YGhBgOo9zU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>