अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ सीएम ने जताई नाराजगी, अधिकारियों संग मंगलवार को करेंगे समीक्षा बैठक

अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ सीएम ने जताई नाराजगी, अधिकारियों संग मंगलवार को करेंगे समीक्षा बैठक

  •  
  • Publish Date - June 3, 2019 / 07:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में जारी अघोषित बिजली कटौती से सीएम कमलनाथ ने नाराजगी जताई है। बिजली विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए सीएम कमलनाथ ने भीषण गर्मी में की जा रही कटौती को लेकर जवाब मांगा है। नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से कराने जाने चाहिए, मैं इसका समर्थन करता हूं ।

ये भी पढ़ें- बदहाल विद्युत व्यवस्था की शिकायत लेकर कॉल सेंटर पहुंचे उपभोक्ता, MD…

विपक्ष इस मुद्दे को लगातार गर्माए हुए है। सोशल मीडिया पर भी सरकार की किरकिरी हो रही है। अघोषित बिजली कटौती को लेकर सीएम ने मंगलवार को बैठक बुलाई है। इस मीटिंग में सीएम बिजली कटौती को लेकर समीक्षा करेंगे।
नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से कराने जाने चाहिए, मैं इसका समर्थन करता हूं ।

ये भी पढ़ें- दो दिनी सरगुजा दौरे पर रवाना हुए सीएम, महाधिवक्ता विवाद पर दी सफाई

बैठक से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अधिकारियों को दो टूक कह दिया है। अधिकारियों को दिए निर्देश में सीएम कमलनाथ ने कहा कि हालत को सुधारें या फिर कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।