अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम भूपेश, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में डेडीकेटेड कोविड अस्पताल और लैब का करेंगे लोकार्पण

अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम भूपेश, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में डेडीकेटेड कोविड अस्पताल और लैब का करेंगे लोकार्पण

  •  
  • Publish Date - May 22, 2021 / 01:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12 बजे अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और इसके बाद सीएम बघेल दोपहर 12:40 बजे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में डेडीकेटेड कोविड अस्पताल और कोविड लैब का लोकार्पण करेंगे। ये दोनों ही कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित होंगे।

Read More News: बेटी से मिलने बुजुर्ग ने पैदल ही तय कर दी 90 किलोमीटर की दूरी, हालत देख पसीजा सैनिक का दिल, की मदद

मुख्यमंत्री अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जैव विविधता की पांच श्रेणियों में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली संस्थाओं और व्यक्तियों को सम्मानित करेंगे।

Read More News: किसानों को ‘न्याय’….भूपेश सरकार ने एक बार फिर ‘जो कहा वो किया

मुख्यमंत्री बघेल अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘मेहमान परिंदे‘ का लोकार्पण करने के साथ ही राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा प्रकाशित तीन पुस्तकें- फ्लोरल डायर्वसिटी ऑफ छत्तीसगढ़, बटरफ्लाई ऑफ भोरमदेव वाईल्ड लाईफ‘ और ‘स्नेक एण्ड अदर्स रेपटाईल्स ऑफ छत्तीसगढ़‘ का विमोचन करेंगे। इस कार्यक्रम में वनमंत्री मोहम्मद अकबर, अध्यक्ष राज्य जैव विविधता बोर्ड सहित बोर्ड के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।

Read More News: अबकी बार…आंकड़ों पर आर-पार! क्या वाकई छिपाए जा रहे हैं कोरोना से मौत के आंकड़े?