चैम्बर के वार्षिक सम्मेलन में बोले सीएम भूपेश- विभिन्न मांगों को गंभीरता से ले रहा हूं, जल्द होगा फैसला

चैम्बर के वार्षिक सम्मेलन में बोले सीएम भूपेश- विभिन्न मांगों को गंभीरता से ले रहा हूं, जल्द होगा फैसला

  •  
  • Publish Date - June 6, 2019 / 07:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि वे चैम्बर की विभिन्न मांगों को गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे सभी संबंधित विभाग के अधिकारी और मंत्रियों को भेजेंगे और जल्द फैसला लिया जाएगा। सीएम भूपेश छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

सम्मेलन में भूपेश बघेल ने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की बात को लेकर कहा कि उनकी बातों पर ध्यान दिया जाएगा। अभी तक निर्माणधीन कार्यो के भुगतान रुके थे, लेकिन अब चालू हो गए हैं। इस मौके पर राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, रायपुर सांसद सुनील सोनी, विधायक कुलदीप जुनेजा और महापौर प्रमोद दुबे भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : ईद पर कई मुस्लिम बहुल इलाकों में नहीं हुई पानी की सप्लाई, साध्वी प्रज्ञा ने कही ये बड़ी बात 

बता दें कि चैम्बर यह 6वां वार्षिक सम्मेलन है। इस सम्मेलन में मोटिवेशनल स्पीकर महेन्द्र मुकीम व हर्षवर्धन यह बताएंगे कि वर्तमान समय में व्यवसाय, उद्योग को स्थान देकर कैसे आर्थिक विकास करें। जयपुर के हर्षवर्धन अपनी स्पीच में बाजार व्यवस्था में किस उत्पाद की आने वाले वर्षो में कितनी ग्रोथ होगी, हमारे घरेलू बाजार पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा, इस पर अपनी बात रखेंगे।