CM भूपेश ने गौधन न्याय योजना के हितग्रहियों को दी सौगात, दिवाली के पहले खाते में ट्रांसफर की राशि

CM भूपेश ने गौधन न्याय योजना के हितग्रहियों को दी सौगात, दिवाली के पहले खाते में ट्रांसफर की राशि

  •  
  • Publish Date - November 6, 2020 / 12:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार की अभिनव योजना ‘गोधन न्याय योजना’ के तहत गोबर खरीदी का भुगतान हितग्राहियों के खाते में अंतरित की हैं।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को बुलाया भोपाल, सपा-बसपा और निर्दलीयों को भी भेजा

सीएम भूपेश बघेल जंगल सफारी में वन्यप्राणियों के बाड़ों का भी लोकार्पण करेंगे ।

ये भी पढ़ें- इस विधानसभा सीट में हुआ फर्जी वोटिंग, वीडियो सामने आने के बाद पीठासीन अधिकारी ने
<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FIBC24%2Fvideos%2F358428315436830%2F&show_text=0&width=560″ width=”560″ height=”315″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowTransparency=”true” allowFullScreen=”true”></iframe>

बता दें कि गोधन न्याय योजना देश में अपने तरह की प्रथम योजना है, जिसमें पशुपालकों, किसानों से 2 रु प्रति किलो (परिवहन व्यय सहित) की दर पर गौठानों में खरीदी की जा रही है। खरीदे गए गोबर से गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर इसका सहकारी समितियों के माध्यम से विक्रय किया जाता है। इस योजना के माध्यम से एक ओर पशुपालकों को आर्थिक लाभ हो रहा वहीं दूसरी ओर प्रदेश में जैविक खेती को बढ़ावा मिल रहा है।