पीएम मोदी के आंसू पर सीएम भूपेश बघेल का बयान, कहा- टिकैत के आंसू निकले तो किसान उठ खड़े हुए और..

पीएम मोदी के आंसू पर सीएम भूपेश बघेल का बयान, कहा- टिकैत के आंसू निकले तो किसान उठ खड़े हुए और..

  •  
  • Publish Date - February 10, 2021 / 07:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

रायपुर । PM मोदी के राज्यसभा में भावुक होने पर CM भूपेश बघेल ने कहा कि  आंसू तो आंसू होते हैं, लेकिन उसके अपने मायने होते हैं। 

Read More News: शौक बड़ी चीज है! पान ठेला चलाने वाले धरमू ने पोटली में जमा कर रखे हैं गुजरे जमाने के कीमती सिक्के

टिकैत जी के आंसू निकले तो यूपी राजस्थान,हरियाणा के किसान उठ खड़े हुए, PM के आंसू निकले तो इसका क्या असर है आप सब देख रहे हैं।

Read More News: डिजिटल सिग्नेचर और नामांतरण के लिए पैसा मांगना डगनिया और भांटागांव पटवारी को पड़ गया भारी, हुए निलंबित

 CM भूपेश बघेल ने पेंड्रा जिले के दौरे पर रवाना होने से पहले एक और बड़ा बयान दिया है। CM भूपेश बघेल ने बोधघाट परियोजना पर कहा कि आदिवासियों को खेती के लिए पानी की जरूरत हम महसूस कर रहे हैं। आदिवासियों के पास खेत तो हैं, लेकिन पानी नहीं है। यह प्रोजेक्ट बस्तर में खेती के लिए बहुत जरूरी है । इससे सभी को पेयजल मिलेगा।

Read More News: डिजिटल सिग्नेचर और नामांतरण के लिए पैसा मांगना डगनिया और भांटागांव पटवारी को पड़ गया भारी, हुए निलंबित

बोधघाट परियोजना का विरोध कर रहे लोगों से सीएम बघेल ने सवाल करते हुए कहा कि क्या आदिवासियों के खेत में पानी नहीं जाना चाहिए ? अगर इसका और कोई उपाय है तो सुझाव दें, जो विरोध कर रहें है वे आदिवासियों के हितैषी नहीं हैं।

Read More News: शौक बड़ी चीज है! पान ठेला चलाने वाले धरमू ने पोटली में जमा कर रखे हैं गुजरे जमाने के कीमती सिक्के

बता दें कि CM भूपेश बघेल ने पेंड्रा जिले में आयोजित अरपा महोत्सव में शामिल होने के लिए रवाना हुए हैं।