सीएम भूपेश बघेल बोले- क्या भाजपा OBC आरक्षण का समर्थन करती है? अब तक नहीं आई कोई प्रतिक्रिया

सीएम भूपेश बघेल बोले- क्या भाजपा OBC आरक्षण का समर्थन करती है? अब तक नहीं आई कोई प्रतिक्रिया

सीएम भूपेश बघेल बोले- क्या भाजपा OBC आरक्षण का समर्थन करती है? अब तक नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: August 19, 2019 3:34 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के भूपेश सरकार के फैसले पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने विरोध जताया है। लेकिन स्थानीय नेताओं ने भूपेश सरकार के इस फैसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस संबंध में सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि 15 अगस्त को हमने 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण की घोषणा की थी। इसके बाद से भारतीय जनता पार्टी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। डॉ रमन सिंह, कौशिक जी या फिर विक्रम उसेंडी का कोई बयान नहीं आया है। क्या वो पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के सरकार के फैसले का समर्थन करते हैं। ये प्रमुख राजनीतिक विपक्ष दल है उन्हें इस मामले में बोलना चाहिए।

Read More: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कवायद तेज, प्रदेश प्रभारी आज पार्टी नेताओं से करेंगे चर्चा

वहीं, भूपेश सरकार के फैसले को लेकर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा है कि जो मुख्यमंत्री ने आरक्षण दिया है वो संविधान के अनुरूप है। सभी राज्यों में पिछड़े वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है, लेकिन तब की सरकार ने इसकी उपेक्षा की। 50 प्रतिशत जनसंख्या पूरे देश मे उपलब्ध है यहां पर इनको केवल 14 प्रतिशत आरक्षण देकर रखा हुआ था। यहां पर सरकार ने इसको बराबर किया है। यहां पर अनुसूचित जाति को उनकी जनसंख्या के अनुरूप आरक्षण दिया जाए। अभीतक के अनुसूचित जाति की जनसंख्या 12 प्रतिशत थी तो सरकार ने ऐतिहासिक काम करते हुए एक प्रतिशत बढ़ाया है।

 ⁠

Read More: आंखफोड़वा कांड में इलाज के लिए 3 मरीजों को भेजा जाएगा चेन्नई, बड़ी कार्रवाई के निर्देश

भारतीय जनता पार्टी की शुरू से ये नीति रही है कि संविधान में दिए आरक्षण का विरोध किया जाए और इसे खत्म किया जाए। इसके पहले भी मोहन भागवत ने बयान दिया था कि आरक्षण खत्म होना चाहिए, ये अलगावाद को बढ़ावा देता है ऐसा उन्होंने कहा था। भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस को ये सोचना चाहिए कि समाज में भी ऐसे वर्ग हैं जो अन्य से पिछड़े हैं तो इन्हें भी बराबर मान दिया जाए ये संविधान में भी है। यही कांग्रेस की भी सोच है।

Read More: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार एक मैच में खेले 12 खिलाड़ी..जानिए क्या है मामला

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/3LxVQC6fV0E” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"