रायपुर: छत्तीसगढ़ का 19वां स्थापना दिवस पूरे प्रदेश में राज्योत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हमारी संस्कृति, पुरखोती हमारी चिन्हारी के सम्मान का दिन है। कार्यक्रम में सोनियाजी को आना था, लेकिन व्यवस्तता के कारण नहीं आई पाई। इस दौरान भूपेश बघेल ने सोनिया गांधी का सन्देश पढ़कर प्रदेश की जनता को सुनाया।
उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ का जैसा विकास होना था वैसा विकास नहीं हुआ है। सोनिया गांधी ने अपने पत्र में विद्याचरण शुक्ल, नन्दकुमार पटेल को भी याद किया है। जब भी छत्तीसगढ़ के आन बान शान पर बात आई प्रदेश एक जुट हुआ है। झीरम की घटना को याद पर उनमें जान गंवाने वाले नेताओं को याद किया। हमारे एक एक कदम के साथ जनता ने 10-10 कदम बढ़ाएं हैं।
सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि अब छत्तीसगढ़ की हर रात चांदनी और हर दिन तिहार (त्योहार) होगा। बिना प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को प्रथमिकता दी जाएगी। हमने सेवा के क्षेत्र में भी काफी काम किया है। ये छत्तीसगढ़ के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित होगा।