रायपुर: सूबे के मुखिया भूपेश बघेल इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को भूपेश बघेल राजनांदगांव दौरे पर हैं। इस दौरान वे जिले की जनता को करोड़ा रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। साथ ही इलाके की जनता को पट्टा वितरण भी करेंगे। बता दें बुधवार भूपेश बघेल धमतरी और उससे एक दिन पहले बालोद और बेमेतरा प्रवास पर थे।
Read More: साक्षात्कार दीजिए और सीधे पाएं केंद्र सरकार की नौकरी, इंटरव्यु 22 नवंबर तक हैं आयोजित
मिली जानकारी के अनुसार अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री राजनांदगांव के स्टेट हाई स्कूल ग्राउंड में दोपहर 2.40 बजे से आयोजित समारोह में 138 करोड़ 71 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इनमें 53 करोड़ 32 लाख 29 हजार रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 85 करोड़ 20 लाख 60 हजार रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। मुख्यमंत्री श्री बघेल समारोह में राजीव आश्रय योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को पट्टे भी वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत 18 लाख रूपए लागत की सामग्री का वितरण भी करेंगे। समारोह की अध्यक्षता वन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मोहम्मद अकबर करेंगे।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/idtBtKNrETE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>