‘लयांग-लयोर करसाना पण्डुम’ कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल, क्षेत्र की जनता को देंगे करोड़ों की सौगात

‘लयांग-लयोर करसाना पण्डुम’ कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल, क्षेत्र की जनता को देंगे करोड़ों की सौगात

  •  
  • Publish Date - February 9, 2020 / 07:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

भानुप्रतापपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भानुप्रतापपुर के दौर पर रहेंगे। भानुप्रतापपुर में 07 फरवरी से आयोजित ‘‘लयांग-लयोर करसाना पण्डुम’’ जिला स्तरीय शारीरिक, बौद्धिक एवं सांस्कृतिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में आज शामिल होंगे। वे दोपहर 01.40 बजे पाटन जिला दुर्ग से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 02.15 बजे भानुप्रतापपुर पहुचेंगे तथा ‘‘लयांग-लयोर करसाना पण्डुम’’ कार्यक्रम में शामिल होंगे, तत्पश्चात वे 04.10 बजे भानुप्रतापपुर से राजिम जिला गरियाबंद के लिए प्रस्थान करेंगे।

Read More: नक्सलियों ने फिर एक ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, बताया पुलिस का मुखबिर

‘‘लयांग-लयोर करसाना पण्डुम’’ अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 79 करोड़ 64 लाख 04 हजार रूपये के 202 कार्यों को लोकार्पण भी किया जाएगा, साथ ही 02 हजार 202 हितग्राहियों को 11 लाख 89 हजार रुपए के विभिन्न सामग्रियों का वितरण भी किया जाएगा।

Read More: भारतीय सेना के मेजर ने बनाया दुनिया का पहला ‘बैलिस्टिक हेलमेट’, नहीं भेद पाएगी AK47 की भी गोली