रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ती ही जा रही है। चुनावी मैदान प्रत्याशियों के साथ राजनीतिक दलों के नेता कूद चुके हैं और जनत बीच पहुंचकर अपने उम्मीदवार को वोट करने की अपील कर रहे हैं। अब खबर आ रही है कि चुनावी मैदान में सीएम भूपेश बघेल ने एंट्री मारी है और वे आज रायपुर जिले के चारो विधानसभा का दौरा करेंगे।
Read More: नागरिकता बिल पर असम में बढ़ा तनाव, मोदी-शाह से मुलाकात करेंगे सीएम सर्बानंद
मिली जानकारी के अनुसार सीएम भूपेश बघेल रविवार को नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार प्रसार के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगे। भूपेश बघेल रायपुर जिले के चारो विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। वहीे, रायपुर नगर निगम में 6 सभाओं को संबोधित करेंगे। वे मंडीगेट, मोवा, रामनगर, छत्तीसगढ़ नगर और गांधी मैदान में सभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल के साथ सभी पार्षद प्रत्याशी और विधायक मौजूद रहेंगे।
Read More: दर्दनाक सड़क हादसे में यात्री बस में सवार 12 यात्रियों की मौत, 40 घायल