सीएम भूपेश बघेल करेंगे केंद्र से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग, मजदूरों की घर वापसी के लिए किए जाएं जरुरी इंतजाम

सीएम भूपेश बघेल करेंगे केंद्र से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग, मजदूरों की घर वापसी के लिए किए जाएं जरुरी इंतजाम

  •  
  • Publish Date - April 27, 2020 / 06:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि वह केंद्र से मांगकरेंगे कि स्पेशल ट्रेन की मदद से मजदूरों को उनके घर वापस भेजा जाए, मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूर वापस आएं।

ये भी पढ़ें- जबलपुर में IG ऑफिस में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर और कॉन्स्टेबल कोरोना …

देश में लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा खराब स्थिति मजदूरों की है। आनन- फानन में किए गए लॉकडाउन से लाखों-करोड़ों लोग घर से दूर विदेशों, गैर प्रदेशों में अन्य जिलों में फंसे हुए हैं। मजदूरों के सैकड़ों – हजारों किलोमीटर दूर अपने घर वापस जाने के लिए भूखे – प्यासे कई मजदूरों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- संकट की घड़ी में श्रमिकों और मजदूरों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, रोजा…

छत्तीसगढ़ की एक किशोरी की 100 किलोमीटर पैदल चलने के बाद मौत हो गई है। वहीं मजदूरों की इस हालात पर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र से वाजिब मांग की है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि वह केंद्र से मांग करेंगे कि स्पेशल ट्रेन की मदद से मजदूरों को उनके घर वापस भेजा जाए, मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूर वापस आएं।