सीएम भूपेश बघेल आज बीजापुर- नारायणपुर तो कल दुर्ग-भिलाई के कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, देखें 13 जनवरी तक का शेड्यूल

सीएम भूपेश बघेल आज बीजापुर- नारायणपुर तो कल दुर्ग-भिलाई के कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, देखें 13 जनवरी तक का शेड्यूल

  •  
  • Publish Date - January 10, 2021 / 07:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज नारायणपुर और बीजापुर प्रवास पर हैं । नारायणपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान अधिकारियों से चर्चा की है। सीएम पीडब्लूयूडी सर्किट हाऊस में अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं। सीएम ने परिवारिक माहौल में अफसरों से हालचाल जाना है।

ये भी पढ़ें- CM भूपेश बघेल बीजापुर जिलेवासियों को देंगे 328 करोड़ रु के विकास कार्यों

आज नारायणपुर और बीजापुर दोनों जिलों में कई कार्यक्रमों में सीएम भूपेश शिरकत कर रहे हैं। बीजापुर प्रवास के दौरान सीएम जिलेवासियों को 328 करोड़ रु लागत के विकास कार्यों की सौगात देंगे। जिसमें 241 करोड़ 75 लाख रूपये लागत के 72 विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा 86 करोड़ 74 लाख रु लागत के 54 विकास कार्यों का लोकार्पण सम्मिलित है।

ये भी पढ़ें- तीन दिनों तक आधे शहर को नहीं मिलेगा पानी, नई पाइप लाइन को जोड़ने का काम करेगा

CM भूपेश बघेल 12 जनवरी को दुर्ग-भिलाई में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम यहां नगर निगम रिसाली के नवनिर्मित भवन का करेंगे लोकार्पण करेंगे । खुर्सीपार में अमृत मिशन फेस-1 का शुभारंभ भी करेंगे। रिसाली, जामुल और भिलाई में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टों का वितरण करेंगे । भिलाई के सेक्टर-1 और सेक्टर- 5 गार्डन का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे।

ये भी पढ़ें- CM भूपेश बघेल लोकवाणी में आज करेंगे ‘युवाओं से बात’, आकाशवाणी पर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 13 जनवरी तक का शेड्यूल देखें-