’पूना दन्तेवाड़ा माड़ाकाल’ क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, बल्ला थाम जड़े चौके-छक्के

’पूना दन्तेवाड़ा माड़ाकाल’ क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, बल्ला थाम जड़े चौके-छक्के

  •  
  • Publish Date - January 31, 2021 / 06:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय दन्तेवाड़ा के स्टेडियम ग्राउड में आयोजित ’’पूना दन्तेवाड़ा माड़ाकाल’’ (नया दन्तेवाड़ा बनायेगे) क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान दर्शकों एवं खिलाड़ियो के भारी उत्साह को देखकर मुख्यमंत्री स्वयं को रोक ना पाए और उन्होंने बैंटिग में हाथ आजमाकर चौके-छक्के जड़े।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने किया बारसूर को तहसील और इन तीन स्थानों को उपतहसील का दर्जा

 

फ्लड लाइट के दुधिया रोशनी में आयोजित यह फायनल मैच का मुकाबला जनप्रतिनिधि एकादश और मीडिया एकादश के मध्य हुआ। मुख्यमंत्री द्वारा खिलाड़ियों से औपचारिक परिचय प्राप्त करने के बाद टॉस प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जनप्रतिनिधि एकादश की टीम ने सुपर ओवर मुकाबला खेलते हुये एक ओवर में 16 रन बनाकर यह मुकाबला जीता। इस अवसर पर राजस्व मंत्री एवं दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, लोकसभा सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और बीजापुर विधायक विक्रम शाह मण्डावी, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष और नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचन्द जैन, विधायक कोंडागाँव मोहन मरकाम, विधायक मती देवती कर्मा, जिला पंचायत दंतेवाड़ा अध्यक्ष तुलिका कर्मा, कमिश्नर जी.आर. चुरेन्द्र, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव सहित अन्य अधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Read More: IBC24 Guest Editor: जब नेता से न्यूज एंकर बने मंत्री रविंद्र चौबे, देखिए जनप्रतिनिधि का पत्रकार वाला तेवर