सीएम भूपेश बघेल ने छात्रों को दी अग्रिम शुभकामनाएं, आज घोषित किए जा रहे दसवीं और बारहवीं के परिणाम

सीएम भूपेश बघेल ने छात्रों को दी अग्रिम शुभकामनाएं, आज घोषित किए जा रहे दसवीं और बारहवीं के परिणाम

  •  
  • Publish Date - June 23, 2020 / 05:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

रायपुर । लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल आज दसवी और बारहवीं की परीक्षा के नतीजे घोषित करने जा रहा है.। आज सुबह ठीक 11 बजे दसवीं और बारहवी के साथ हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक पाठ्यक्रम के परिणाम जारी होंगे। सिविल लाइन स्थित चिप्स कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम नतीजे जारी करेंगे।

ये भी पढ़ें- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि, सीएम करेंगे प्रदर्शनी का उद…

इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीटकर प्रदेश के छात्रों को परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी हैं। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा- बच्चों ! आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के परिणाम जारी हो रहे हैं। आप सबको मेरी ढेर सारी अग्रिम शुभकामनाएं।
साथ ही कहना चाहता हूं कि परिणाम से पहले मेरा भी चिंता भाव वही रहता था जो इस वक़्त आपका है, हमारे प्रयास भिन्न हो..सकते हैं, उसके आधार पर हमारे परिणाम भी भिन्न होते हैं।

लेकिन परिणाम अपेक्षा के अनुरूप न आना आपकी मेहनत पर प्रश्नवाचक चिन्ह नहीं लगाता बल्कि प्रेरित करता है कि मेहनत की सही दिशा को हमें ढ़ूढना है। इसलिए परिणाम जो कुछ भी आए उसी स्वीकार कर आगे बढ़ें, ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।

बता दें कि आज दसवीं के 3 लाख 92 हजार तो 12वीं के 2 लाख 70 हजार परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके लिए मंडल ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi"
dir="ltr">बच्चों!<br><br>आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा
मंडल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के परिणाम जारी हो
रहे हैं।<br><br>आप सबको मेरी ढेर सारी अग्रिम
शुभकामनाएँ।<br><br>साथ ही कहना चाहता हूँ कि परिणाम से पहले
मेरा भी चिंता भाव वही रहता था जो इस वक़्त आपका है, हमारे प्रयास भिन्न
हो..</p>&mdash; Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) <a
href="https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1275269293270347777?ref_src=twsrc%5Etfw">June
23, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">..सकते हैं, उसके
आधार पर हमारे परिणाम भी भिन्न होते हैं।<br><br>लेकिन परिणाम
अपेक्षा के अनुरूप न आना आपकी मेहनत पर प्रश्नवाचक चिन्ह नहीं लगाता बल्कि
प्रेरित करता है कि मेहनत की सही दिशा को हमें ढूँढना
है।<br><br>इसलिए परिणाम जो कुछ भी आए उसी स्वीकार कर आगे
बढ़ें, ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।</p>&mdash; Bhupesh Baghel
(@bhupeshbaghel) <a
href="https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1275269294994141184?ref_src=twsrc%5Etfw">June
23, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

ये भी पढ़ें- प्रदेश की राजधानी में 37 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, स्वस्थ होकर ड…

आपको बता दें कि 2 मार्च से शुरू हुई परीक्षाएं 20 मार्च तक ही हो पाईं थी, जिसके बाद कोरोना के चलते 21 मार्च से 31 मार्च तक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। हालांकि मई के पहले सप्ताह में दोबारा परीक्षा की तारीखों की घोषणा हुई थी, लेकिन हालात को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी, जिसके बाद राज्य शासन की ओर से 13 मई को परीक्षाएं ना कराने का फैसला लिया गया था ।