सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी नेता को बताया संस्कारित व्यक्ति, ये है वजह

सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी नेता को बताया संस्कारित व्यक्ति, ये है वजह

  •  
  • Publish Date - July 25, 2019 / 11:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

रायपुर। बीजेपी नेताओं की तरफ से कांग्रेस पार्टी के आदिवासी नेताओं के तारीफ को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार आदिवासियों के लिए अच्छा काम कर रही है,
इसलिए वे तारीफ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष ने कहा- कांग्रेस की सरकार डरी हुई है, बीजेपी में कोई गुटबाजी नहीं, हम सब एक

बीजेपी नेता नंदकुमार संस्कारिक व्यक्ति हैं इसलिए अच्छे काम की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि वरिष्ठ भाजपा नेता और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंद कुमार साय ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जमकर तारीफ की है। उन्होंने भूपेश सरकार को आदिवासियों की हितैषी बताया है।

ये भी पढ़ें- एक्शन में सांची दुग्ध संघ, 200 से ज्यादा दुग्ध सोसायटी को किया ब्लैक लिस्टेड

वहीं नंदकुमार के बयान पर भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी प्रतिक्रिया दी है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार हर क्षेत्रों में विफल रही है, जो तारीफ कर रहें है ये उनका व्यक्तिगत विचार हो सकता है

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया की जर्सी में अब ओप्पो की जगह होगा इस फर्म का नाम, एग्रीमेंट में आज होगें हस्ताक्षर

नंद कुमार साय ने मीडिया से चर्चा के दौरान भूपेश सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए इशारों ही इशारों में विरोध करने वालों को जवाब देते हुए कहा की 6 माह में किसी सरकार का आकलन करना उचित नहीं है वैसे छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासियों की हितैषी है। इस सरकार में चीफ सेक्रेटरी जैसे पद पर भी आदिवासी लोग है। उन्होंने कहा की यह क्षेत्र आदिवासी क्षेत्र है यहां आदिवासियों को प्राथमिकता देनी चाहिए।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/C1cOVd7dQNo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>