सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- नया रायपुर में लगेगी छत्तीसगढ़ के महापुरुषों की प्रतिमा, स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई जाएगी जीवनी

सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- नया रायपुर में लगेगी छत्तीसगढ़ के महापुरुषों की प्रतिमा, स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई जाएगी जीवनी

  •  
  • Publish Date - February 2, 2020 / 09:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

दुर्ग: पूर्व केंद्रीय मंत्री चंदूलाल चंद्राकर की पुण्यतिथि के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि नया रायपुर में छत्तीसगढ़ के महापुरूषों की प्रतिमा लगाई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि महापुरूषों की जीवनी स्कूल और कॉलेज के पाठयक्रम में शामिल किया जाएगा। इससे पहले भूपेश बघेल ने आज चंदूलाल चंद्राकर की पुण्यतिथि पर भिलाई 3 के बाजार चौक में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

Read More: हारे हुए जनपद प्रत्याशी पर प्राणघातक हमला, जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी के समर्थकों ने आधी रात घर में घुसकर की मारपीट

बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र चंद्राकर ने अपने प्रखर व्यक्तित्व और निर्भीक पत्रकारिता से देश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री सहित कई अन्य महत्वपूर्ण पदों का दायित्व संभालते हुए देश और प्रदेश की सेवा की।

Read More: कांग्रेस ने जताई भाजपा मंडल अध्यक्ष की हत्या की आशंका, महिला नेत्री ने दी थी धमकी, वायरल हुआ था ऑडियो

च्रंद्राकर ने छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलन को नई दिशा प्रदान की। मुख्यमंत्री ने कहा कि चंद्राकर की मूल्य आधारित निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता, मातृभूमि के लिए सेवा भावना, उनके अमूल्य विचार नई पीढ़ी को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।

Read More: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मिली हार से हताश पूर्व महिला जनपद अध्यक्ष ने की खुदकुशी की कोशिश