केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सीएम भूपेश बघेल करेंगे धान के MSP पर चर्चा, कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे जयपुर

केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सीएम भूपेश बघेल करेंगे धान के MSP पर चर्चा, कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे जयपुर

  •  
  • Publish Date - November 11, 2019 / 12:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ​एक दिवसीय दिल्ली प्रवास पर हैं। भूपेश बघेल रविवार शाम राजधानी रायपुर से दिल्ली रवाना हुए। बताया जा रहा है कि सीएम भूपेश बघेल इस दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर धान खरीदी और धान के समर्थन मूल्य पर चर्चा करेंगे। बता दें छत्तीसगढ़ सरकार और मोदी सरकार के बीच लंबे समय से धान खरीदी और एमएसपी को लेकर खीचातानी जारी है।

Read More: बीजेपी के जिला अध्यक्षों का चुनाव भी स्थगित, कांग्रेस ने ली चुटकी

दिल्ली प्रवास के दौरान भूपेश बघेल केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे और राम मंदिर के मामले को लेकर चर्चा करेंगे। दिल्ली प्रवास के दौरान भूपेश बघेल पार्टी के बड़े नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद भूपेश बघेल एक कार्यक्रम में शामिल होने जयपुर जाएंगे।

Read More: बॉलीवुड स्टार ने गृहनगर में सादगी से मनाया जन्मदिन, बचपन के दोस्त से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री ने कांग्रेस को घेरा

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में किसानों को 2500 रुपए धान का एमएसपी देने का वादा किया है, लेकिन इस मामले में केंद्र से स​हमति न बन पाने के कारण टकराव बना हुआ है। केंद्र ने छत्तीसगढ़ सरकार से चावल खरीदने से भी मना कर दिया है। ऐसी स्थिति में सीएम द्वारा प्रधानमंत्री से किसान हित में काम करने की मांग की जा रही है।

Read More: अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, बीजेपी महासचिव ने राम मंदिर आंदोलन से जुड़े राम और शरद कोठारी को दी श्रद्धांजलि

लौटेंगे देर रात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 नवम्बर को नई दिल्ली से जयपुर के दौरे पर जाएंगे और वहां से देर रात 10.50 बजे रायपुर लौटेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल नई दिल्ली से अपरान्ह 3 बजे विमान द्वारा रवाना होकर शाम 4 बजे जयपुर पहुंचेंगे और वहा आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री जयपुर से रात 9 बजे विमान द्वारा रवाना होकर रात्रि 10.50 बजे रायपुर लौट आएंगे।

Read More: सहायक संचालक ने गिफ्ट वाउचर के चक्कर में गवाएं 3 लाख 60 हजार, क्रेडिट कार्ड में स्कोर अपडेट करने के फेर में फंसे