रायपुर: भारत की मौजूद अर्थव्यवस्था को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है। सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर प्रहार करते हुए कहा है कि बड़े लोगों की चिंता भारत सरकार को करने दो, हमें छोटे वर्ग के लोगों की चिंता है। पूरे देश की ऑटोमोबाइल सेक्टर में गिरावट है, लेकिन छत्तीसगढ़ में ऐसी कोई बात नहीं है। प्रदेश मेें मंदी नहीं है इसके पीछे धान का बोनस 2500 रूपए दिए जाने की उर्जा थी। अगर आपके पास ऊर्जा है तो उसे डायवर्ट करना होगा। आज आवश्यकता है कि कैसे रियल एस्टेट सेक्टर को जिंदा करें? इस पर चिंता होनी है।
सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम से काम तेजी से हो रहा है, इसे जल्द ही पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। अब सिंगल विंडो सिस्टम से बिल्डर को उसके प्रोजेएक्ट की अनुमति 3 महीने में मिल जाएगी। एलआईजी की सीमा भारत सरकार ने 50 मीटर तय किया है तो इसे हम छत्तीसगढ़ में भी लागू कर देंगे। लेकिन ईडब्ल्यूएस के लिए मध्यप्रदेश का नियम लागू किया जाएगा। अब बिल्डर खुद बनाएंगे ईडब्ल्यूएस मकान।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/kwSOEXtEOA8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>