सीएम भूपेश बघेल ने दिखाई संवेदनशीलता, कोरोना काल में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के नाश्ता- भोजन की दरों में वृद्धि का निर्देश

सीएम भूपेश बघेल ने दिखाई संवेदनशीलता, कोरोना काल में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के नाश्ता- भोजन की दरों में वृद्धि का निर्देश

  •  
  • Publish Date - May 4, 2020 / 08:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगातार ड्यूटी कर कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे पुलिस कर्मियों के निःशुल्क नाश्ता, दोपहर और रात्रि के भोजन की पूर्व स्वीकृत दरों में वृद्धि करने के निर्देश गृह विभाग को दिए हैं।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के पूर्व चीफ जस्टिस और लोकपाल के न्यायिक सदस्य जस्टिस अजय …

मुख्यमंत्री के निर्देश पर त्वरित अमल करते हुए गृह विभाग द्वारा पुलिस कर्मियों के नाश्ता की पूर्व स्वीकृत दर 15 रूपए प्रति प्लेट से बढ़ाकर 20 रूपए प्रति प्लेट कर दिया गया है। इसी तरह दोपहर के भोजन की पूर्व स्वीकृत दर 30 रूपए प्रति प्लेट से बढ़ाकर 50 रूपए प्रति प्लेट और रात्रि के भोजन की पूर्व स्वीकृत दर 30 रूपए प्रति प्लेट को बढ़ाकर दैनिक व्यय सीमा 70 रूपए किया गया है।

ये भी पढ़ें-इस तारीख से जनधन खाते में आएगी 500 रुपए की दूसरी किस्त, पैसा निकालन…

पुलिस कर्मियों के लिए नाश्ता और भोजन के लिए पूर्व स्वीकृत दरें 8 फरवरी 2013 से लागू थी, मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर गृह विभाग द्वारा इसमें बढ़ोत्तरी की गई है।