रायपुर: प्रदेश के निचले तबके के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा देने के लिए प्रदेश सरकार ने अंग्रेजी स्कूल खोले हैं। आज सीएम भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल की फोटो शेयर कर पूर्ववर्ती रमन सरकार पर निशाना साधा है।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि 15 वर्षों तक छत्तीसगढ़ थमा रहा। सबसे ग़रीब राज्य की तरह। अब हम पुनर्निर्माण कर ‘नवा छत्तीसगढ़’ गढ़ रहे हैं। कोरोना के बाद जब स्थितियां सामान्य होंगी और हमारे बच्चे स्कूलों में वापस लौटेंगे तो हम उन्हें ऐसे नए भवनों में देखेंगे।
15 वर्षों तक छत्तीसगढ़ थमा रहा। सबसे ग़रीब राज्य की तरह। अब हम पुनर्निर्माण कर ‘नवा छत्तीसगढ़’ गढ़ रहे हैं।
कोरोना के बाद जब स्थितियां सामान्य होंगी और हमारे बच्चे स्कूलों में वापस लौटेंगे तो हम उन्हें ऐसे नए भवनों में देखेंगे। https://t.co/CZ1T9Djbvg
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 18, 2021