सीएम भूपेश बघेल बोले- छत्तीसगढ़ में अंतर्राज्यीय परिवहन और अंतर जिला आवागमन के लिए लेना होगा ई-पास

सीएम भूपेश बघेल बोले- छत्तीसगढ़ में अंतर्राज्यीय परिवहन और अंतर जिला आवागमन के लिए लेना होगा ई-पास

  •  
  • Publish Date - May 31, 2020 / 06:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए लॉकडाउन को चरणबद्ध ढंग से खोलने के संबंध में तथा 30 जून तक संशोधित लॉकडाउन लागू करने के संबंध में भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा दिशा-निर्देशों के तारतम्य में छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। इसी बीच सीएम भूपेश बघेल ने लॉकडाउन 5.0 के कुछ निर्देशों के संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है।

Read More: सामने आई कांग्रेस नेता की दबंगई, कंस्ट्रक्शन कंपनी ने लगाया 200 ट्रक से अधिक गिट्टी चोरी का आरोप

सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि
1. अंतर्राज्यीय परिवहन के बारे में प्रतिबंध पूर्व अनुसार जारी रहेगा। इस संबंध में ई-पास के माध्यम से अनुमति प्राप्त होने पर आवागमन हो सकेगा।
2. व्यक्तियों के अंतर जिला आवागमन के लिए भी नियमानुसार ई-पास के माध्यम से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा।
3. राज्य के सार्वजनिक पार्क, स्पोर्टस कॉम्लेक्स एवं स्टेडियम 7 जून तक बंद रहेंगे।
4. राज्य के भीतर एवं अंतर्राज्यीय बस परिवहन सेवाओं के बारे में परिवहन विभाग और क्लब एवं बार के संचालन के बारे में पृथक से आदेश जारी किया जाएगा।

Read More: मध्यप्रदेश में बढ़ा रिकवरी रेट, पिछले 24 घंटे में 398 मरीज हुए डिस्चार्ज, 198 नए मामले आए सामने

साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रशासनिक आवश्यकता को देखते हुए इन निर्देशों में कड़ाई की जा सकती है, परन्तु किसी प्रकार की ढील दिए जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रदेश में चिन्हित कंटेनमेंट जोन में केवल अत्यावश्यक सेवाओं की अनुमति होगी।

Read Moe: लाखों रुपए का गुटखा और तंबाकू जब्त, ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा था रायगढ़