रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, पंजीयन एवं स्टाम्प विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की।
ये भी पढ़ें- ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ निधि संग्रह अभियान की शुरुआत, सीए…
बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, पंजीयन विभाग के मंत्री जयसिंह अग्रवाल, प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू, राजस्व विभाग की सचिव रीता शांडिल्य, वित्त विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी., संचालक वित्त शारदा वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री सज्जन ने कहा- गलती से मातृत्व की जगह निकला ‘प्रजनन’ शब…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यकीय, संस्कृति और बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की बजट तैयारियों की भी समीक्षा की है।
बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत, खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, मार्कफेड के प्रबंध संचालक अंकित आनंद, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक निरंजन दास सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।