डबरी में डूबकर तीन बहनों की मौत, सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक, परिजनों को चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि देने का निर्देश

डबरी में डूबकर तीन बहनों की मौत, सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक, परिजनों को चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि देने का निर्देश

  •  
  • Publish Date - May 28, 2020 / 04:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बलरामपुर-रामानुंजगंज जिले में तीन बच्चियों के डबरी के गहरे पानी में डूबने से हुई मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई।

Read More: टिड्डी दल से फसलों को बचाने सीएम भूपेश बघेल का निर्देश, कहा- करें सभी आवश्यक उपाय, कल हो सकती है छत्तीसगढ़ में एंट्री

उल्लेखनीय है कि बलरामपुर जिले के विकासखंड रामचन्द्रपुर के ग्राम सिलाजु के कलोरियापारा में आज दोपहर पांच बच्चियां गांव के डबरी में नहाने गई थी। जिसमें से तीन बहनें संगीता (13 वर्ष), निर्मला (10 वर्ष) और पूजा (12 वर्ष) के नहाते-नहाते गहरे पानी में जाने के फलस्वरूप मृत्यु हो गई।

Read More: छत्तीसगढ़ में एक और प्रवासी मजदूर ने तोड़ा दम, तेलंगाना से ट्रक से पहुंचा था गौरेला