सीएम भूपेश बघेल ने दिए धान को ढकने के लिए केंद्रों में समुचित व्यवस्था करने के निर्देश

सीएम भूपेश बघेल ने दिए धान को ढकने के लिए केंद्रों में समुचित व्यवस्था करने के निर्देश

  •  
  • Publish Date - January 2, 2020 / 09:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में अचानक बदले मौसम के मिजाज ने किसान ही नहीं सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश के कई इलाके में हो रही बारिश को ध्यान में रखते हुए सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने जिला कलेक्टरों को धान खरीदी केंद्रों में धान को बारिश से बचाने समुचित इंतजाम करने का निर्देश जारी किया है। भूपेश बघेल ने धान को ढकने के लिए खरीदी केंद्रों में तालपत्री की व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया है।

Read More: राजधानी रायपुर में बेमौसम बरसात, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा- 4 जनवरी तक हो सकती है बारिश, 5 डिग्री तक गिरेगा पारा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि धान को व्यवस्थित तरीके से तालपत्री से ढक कर रखा जाए और उपार्जन केन्द्रों में पानी निकासी की भी समुचित व्यवस्था रहे ताकि निचले हिस्से का धान खराब न होने पाए। मुख्यमंत्री ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को उपार्जन केन्दों से धान की कस्टम मिलिंग में तेजी लाने के निर्देश भी दिए है। मुख्यमंत्री ने किसानों को सलाह दी है कि कि वे अपने धान को मौसम देखकर ही बेचने लाए ताकि उनके धान में नमी न आने पाए।

Read More: CBSE का फरमान, 75 फीसदी से कम उपस्थिति वाले छात्र नहीं दे पाएंगे परीक्षा