छत्तीसगढ़ में जल्द होगा खेल विकास प्राधिकरण का गठन, सीएम भूपेश बघेल ने जारी किया निर्देश

छत्तीसगढ़ में जल्द होगा खेल विकास प्राधिकरण का गठन, सीएम भूपेश बघेल ने जारी किया निर्देश

  •  
  • Publish Date - July 30, 2019 / 01:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को खेल विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने खेल विकास प्राधिकरण का गठन करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। खेल विकास प्राधिकरण के बैठक के बाद प्रदेश में खेलों के विकास के लिए नीतिगत निर्णय लिए जाएंगे।

Read More: पूर्व पार्षद को एक साल के कारावास की सजा, इस आरोप में जाना पड़ेगा जेल

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेल गतिविधियां बढ़ाने के प्रयास किए जाने चाहिए, जिससे प्रदेश में निर्मित खेल अधोसंरचना का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित हो सके। प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर खेल अकादमी प्रारंभ करने से संबंधित विषयों पर बैठक में विचार-विमर्श किया गया। प्रदेश के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने के लिए तैयार करने का प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने राज्य में स्पोर्ट्स स्कूल प्रारंभ करने, ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने तथा खेल अधोसंरचना के उपयोग के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

Read More; कनाडा में पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा पर हमला, इस वजह से नाराज़ था हमलावर, अब कभी नहीं करेंगे परफॉर्म

बैठक में खेल मंत्री उमेश पटेल, मुख्य सचिव सुनील कुजुर, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, खेल विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी और खेल संचालक श्वेता सिन्हा भी मौजूद रहीं।

Read More: बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, डीएफओ और वन रक्षकों सहित 42 अधिकारियों का तबादला

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/CFw7OSgU2OY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>