रायपुर: सीएम भूपेश बघेल रविवार दिल्ली प्रवास के बाद छत्तीसगढ़ लौटे। दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश की स्थिति और विकास लेकर लंबी चर्चा हुई। इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली की पूर्व सीएम और कांग्रेस नेत्री शिला दीक्षित को श्रद्धांजलि दी और उनकी अंत्येष्ठी में शामिल हुए।
रायपुर वापस लौटकर सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से रूबरू होकर आरटीआई संशोधन कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोगों को सशक्त करने का काम किया है, लेकिन जब-जब बीजेपी को मौका मिला तो उन्होंने लोगों को कमजोर करने का काम किया है।
Read More: पूर्व मुख्यमंत्री ने किया कांग्रेस पर पलटवार, कहा- केंद्र ने दिया छत्तीसगढ़ को सम्मान
उन्होंने आगे कहा कि जितनी भी संवैधानिक संस्था है, उन्हें बीजेपी कमजोर करती जा रही है। लोकतंत्र पर भाजपा वालों को भरोसा नहीं रहा, इस बात को सभी लोग जानते हैं। मैं ऐसा समझता हूं कि जो लोग लोकतंत्र में विश्वास करते हैं, उन्हें मिलकर इसका विरोध करना चाहिए।
Read More: दो बाइक की भिड़ंत में 1 की मौत, 2 बच्चों समेत 6 घायलों का उपचार जारी