सीएम भूपेश बघेल दिल्ली रवाना, नक्सलग्रस्त राज्यों की बैठक में होंगे शामिल

सीएम भूपेश बघेल दिल्ली रवाना, नक्सलग्रस्त राज्यों की बैठक में होंगे शामिल

  •  
  • Publish Date - August 25, 2019 / 09:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

रायुपर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 अगस्त को दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 2.50 बजे रायपुर से विमान द्वारा रवाना हुए। सीएम भूपेश बघेल 26 अगस्त को दिल्ली में नक्सलग्रस्त राज्यों की बैठक में शामिल होंगे ।

ये भी पढ़ें- सिंधिया को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी मिलने पर जनसंपर्क मंत्री ने कहा- सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी, जानिए

सीएम के साथ मुख्य सचिव सुनिल कुजूर और डीजीपी डीएम अवस्थी भी दिल्ली रवाना हुए हैं। मुख्य सचिव सुनिल कुजूर और डीजीपी डीएम अवस्थी बैठक में नक्सल उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी देंगे ।

ये भी पढ़ें- भाजपा ने एक साल में खो दिए ये पांच ‘सितारे’, जिनके निधन से हर किसी को हुआ दुख

सीएम भूपेश बघेल नक्सल प्रभावित जिलों के लिए विशेष फंड की भी मांग करेंगे। आज यानि 25 अगस्त को सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ सदन पहुंचेगे और रात्रि विश्राम करेंगे।