सीएम भूपेश बघेल ने किसान न्याय योजना का किया शुभारंभ, वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सोनिया- राहुल गांधी ने की कार्यक्रम में शिरकत

सीएम भूपेश बघेल ने किसान न्याय योजना का किया शुभारंभ, वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सोनिया- राहुल गांधी ने की कार्यक्रम में शिरकत

  •  
  • Publish Date - May 21, 2020 / 07:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुष्णतिथि पर छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए न्याय योजना की शुरूआत की है। दिल्ली से सोनिया गांधी और राहुल गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम भूपेश बघेल और सभी मंत्री सीएम हाउस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे राजीव गांधी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का आगाज किया ।
ये भी पढ़ें- अम्फान ने बंगाल और ओडिशा में मचाई तबाही, ममता बोलीं- कई इलाके तबाह,…

किसान न्याय योजना के अंतर्गत 19 लाख किसानों के खातों में पांच हजार सात सौ करोड़ की राशि में से पहली किश्त के रूप में पंद्रह सौ करोड़ रुपए की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की जा रही है। सांसद, विधायक, दूसरे जनप्रतिनिधि, किसान और अलग-अलग योजनाओं के हितग्राही भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ें हैं। हितग्राही  मुख्यमंत्री से चर्चा भी करेंगे।

ये भी पढ़ें- ट्रेलर-कार में भिड़ंत, पति- पत्नी की मौत, ड्राइवर और बच्चे का इलाज जारी

राहुल गांधी और सोनिया गांधी  ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ सरकार की जमकर सराहना की है। राहुल गांधी ने कहा कि इस योजना से किसानों को फायदा होगा। वहीं सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ की जनता को योजना की शुरुआत होने पर बधाई दी है।