सीएम भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव को जारी किए निर्देश, जीएसटी रजिस्टर्ड संस्थायों से ही हो खरीदी

सीएम भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव को जारी किए निर्देश, जीएसटी रजिस्टर्ड संस्थायों से ही हो खरीदी

  •  
  • Publish Date - July 20, 2020 / 02:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि छत्तीसगढ़ में कार्य करने वाली राज्य के बाहर की एजेंसियां तथा प्रदायक कार्य के क्रियान्वयन में उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री का क्रय राज्य में जीएसटी रजिस्टर्ड व्यवसायियों से करें।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में हरेली के शुभ मौके पर आज शुरू होगी गोधन न्याय योजना, सीएम भूपेश बघेल आरंग

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को जारी निर्देश में कहा है कि शासन के सभी विभागों को उनके द्वारा क्रय की जाने वाल समस्त सामग्रियों के सी.एस.आई.डी.सी. के माध्यम से रेट कान्ट्रेक्ट निर्धारित करने तथा राज्य में जीएसटी रजिस्टर्ड प्रदायकों से क्रय करना अनिवार्य किए जाने के आदेश पूर्व में ही जारी किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- कांकेर में 5 BSF जवानों समेत 7 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, सुकमा में 18 जवानों ने जीती

निर्माण विभागों, विद्युत मंडल तथा कुछ अन्य विभागों द्वारा बड़े कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर से निविदाएं आमंत्रित की जाती है। यह संभव है कि अन्य राज्यों की निर्माण एजेंसियों एवं प्रदायकों को वह कार्य मिल जाए। इस दशा में भी यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि राज्य के बाहर की निर्माण एजेंसी अथवा प्रदायक द्वारा कार्य के क्रियान्वयन में उपयोग में लाई जाने वाले सामग्री राज्य में जी.एस.टी. पंजीकृत व्यवसायियों से क्रय की जाए।