सीएम भूपेश बघेल ने नेहरू नगर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस फिजियोथेरेपी सेंटर का किया शुभारंभ

सीएम भूपेश बघेल ने नेहरू नगर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस फिजियोथेरेपी सेंटर का किया शुभारंभ

  •  
  • Publish Date - July 3, 2021 / 10:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सवेरे यहां अपने निवास कार्यालय से भिलाई के नेहरू नगर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस फिजियोथेरेपी सेंटर का वर्चुअल शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर इस सेंटर के संचालक अविनाश कुशवाहा सहित उपस्थित सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। 

Read More: पीरियड में वैक्‍सीन लगवाने को सरकार ने बताया सुरक्षित, वैक्सीनेशन सेंटर ने कहा इतने दिन बाद आना

मुख्यमंत्री ने कहा कि फिजियोथेरेपी का महत्व अस्पतालों से लेकर खेल के मैदानों तक है। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी के दौरान फिजियोथेरेपी से मरीजों को काफी मदद मिली। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सेंटर में उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ दुर्ग और भिलाई के नागरिकों को मिलेगा। इस अवसर पर कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी उपस्थित थे।

Read More: कोरोना वैक्सीन की 1 डोज ले चुके लोगों में मौत का खतरा 92% घटा.. दोनों खुराक ली तो.. 98%, अध्ययन में दावा