रायपुर: छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने सत्ता में आने से पहले ही प्रदेश की जनता के हित में काम करने का ऐलान किया था। वहीं, दूसरी ओर सत्ता में आने के बाद सरकार ने जनता के लिए ऐसा काम किया है, जिसे देखकर प्रदेश की जनता भी अब कहने लगी है ‘जो कहा सो किया’। जी हां सीएम भूपेश बघेल ऐसे छात्र की मदद के लिए सामने आए हैं, जिसने जेईई में चयन होने के बाद आगे की पढ़ाई की उम्मीद छोड़ दी थी। क्योंकि परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी।
दरअसल सीएम भूपेश बघेल ने कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बनखैरा निवासी अजय कुमार ध्रुर्वे को कम्यूटर साइंस एण्ड डिजाईन कोर्स की पढ़ाई के लिए 1 लाख रूपए स्वेच्छानुदान दी है। सीएम भूपेश बघेल ने इस संबंध में कबीरधाम कलेक्टर महादेच कावरे को निर्देश जारी कर दिया है।
अजय कुमार ध्रुर्वे का चयन वर्ष 2019 में जेईई मेंस के अंतर्गत कम्यूटर साइंस एण्ड डिजाईन कोर्स में चयन हुआ है। चूंकि उनके माता-पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर है, इसलिए उन्होने कबीरधाम कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री से आगे की पढ़ाई के लिए स्वेच्छानुदान से राशि की मांग की थी। इस बात की जानकारी होने पर सीएम भूपेश बघेल ने 1 लाख रूपए की मदद दिया है।
विद्यार्थी अजय और उनके माता-पिता ने मदद मिलने पर मुख्यमंत्री बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि अब वह आगे की पढ़ाई कर सकेंगा और उनका सपना पूरा होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बघेल द्वारा इससे पहले भी कबीरधाम जिले से पैरा एथलेटिक्स के गोल्ड पदक विजेता देवसिंह और छोटी मेहरा को राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अभ्यास के लिए खेल की आवश्यक समाग्री उपलब्ध कराने के लिए 25 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
Read More: ऐसा है इस सरकारी अस्पताल का हाल, डॉक्टर छाता लेकर कर रहे मरीजों का इलाज
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/eAfr10Pv2aY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>