रायपुर: चेन्नई में आयोजित ‘थिंक एडु कॉनक्लेव 2020’ कार्यक्रम में शामिल होने सीएम भूपेश बघेल बुधवार को एक दिवसीय प्रवास पर चेन्नई रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि धान खरीदी पर मौसम को देखते हुए व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। किसानों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं।
टोल फ्री नंबर जारी किए जाने के बाद से ही किसान इस सुविधा का लाभ लेने लगे हैं। किसानों की शिकायतें भी आ रही है और समस्याओं को सुना भी जा रहा है। उन्होंने झीरम घाटी कांड में न्यायिक जांच की अवधी बढ़ाए जाने को लेकर कहा कि जांच पूरी नहीं हुई है। इसलिए समय बढ़ाया गया है, जांच जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।
Read More: ईरान में ट्रंप के सिर पर 80 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित
ज्ञात हो कि सीएम भूपेश बघेल दोपहर दो बजे चेन्नई पहुंचेंगे और दोपहर 3.30 बजे होटल ग्रान्ड चोल में ’थिंक एडु कॉनक्लेव 2020’ में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री मध्यरात्रि 12 बजे रायपुर लौट आएंगे।
Read More: भारत बंद: पश्चिम बंगाल में रेलवे ट्रैक पर मिले क्रूड बम, पुलिस हुई अलर्ट