रायपुर: आज पूरे देश में कार्तिक पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सूबे के मुखिया सीएम भूपेश बघेल भी स्नान करने तड़के महादेव घाट पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पीसीसीचीफ अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायक विकास उपाध्याय और महापौर प्रमोद दुबे ने भी कार्तिक स्नान किया। सीएम ने आस्था की डुबकी के बाद दीपदान भी किया। इसके बाद सीएम ने महाआरती भी की और छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना की। बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा पर नदी स्नान और दीपदान का विशेष महत्व है।
Read More: निर्माणाधीन शौचालय की दीवार ढही, दबकर दो मासूमों की मौत, एक गंभीर
इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ठेठ छत्तीसगढ़िया अंदाज में नजर आए। पहले तो उन्होंने किनारे से पल्टी मारकर नदी में छलांग लगाई। इसके बाद वे नदी में उल्टे तैरते नजर आए। देखने वाली बात यह है थी कि साथ में पुन्नी नाहने गए कांग्रेसी नेता उनके सामने कहीं नहीं टिक रहे थे।
<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FBhupeshBaghelCG%2Fvideos%2F996525770681957%2F&show_text=0&width=560″ width=”560″ height=”308″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowTransparency=”true” allowFullScreen=”true”></iframe>
Read More: रेलवे ट्रैक पर मिली इंजीनियर की सिर कटी लाश, NGO संचालिका कर रही थी शादी के लिए ब्लैकमेल
ज्ञात हो कि इससे पहले भी सीएम भूपेश बघेल को कई बार देसी अंदाज में देखा गया है। कुछ दिनों पहले ही वे चिरमीरी प्रवास के दौरान सीएम भूपेश बघेल सरई पान के पत्तल में घुसका और पताल चटनी खाते हुए नजर आए थे।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/yZZvEQp3aAo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>